ताजा हलचल

भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा स्थगित, जम्मू से नहीं चलेगा कोई काफिला; बालटाल मार्ग शुक्रवार से होगा शुरू

भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा स्थगित, जम्मू से नहीं चलेगा कोई काफिला; बालटाल मार्ग शुक्रवार से होगा शुरू

भारी बारिश के चलते जम्मू व कश्मीर प्रशासन ने अमरणाथ यात्रा को 31 जुलाई (गुरुवार) को जम्मू से दोनों आधार शिविरों — बालटाल और नूनवान/चंदनवारी के लिए पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने स्पष्ट किया कि भगवती नगर से कोई काफिला रवाना नहीं होगा।

हालांकि, बालटाल रास्ता 1 अगस्त (शुक्रवार) से फिर से खुल जाएगा, लेकिन पहलगाम मार्ग पर मरम्मत और रख-रखाव कार्य जारी हैं, जिसके कारण अभी केवल बालटाल मार्ग से यात्रा शुरू होगी।

वरिष्ठ अधिकारीओं ने बताया है कि अब तक लगभग 3.93 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। मौसम के सुधार के आधार पर यात्रा को अन्य मार्गों से फिर से शुरू किया जाएगा।

अमरणाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक निर्धारित है, और यह आवेदन रक्षा व यात्रा सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामों के बीच जारी है।

Exit mobile version