Blue Tick हटने पर छटपटाए अमिताभ बच्चन कहा , ऐ Twitter भइया…अब तो पैसा भी भर दिये हैं …’

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 21 अप्रैल को एक बड़ा बदलाव कर तहलका मचा दिया। बता दे कि शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए।
हालांकि इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे यानी ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

आपको बता दे कि ट्विटर में हुए इस नए बदलाव को लेकर दिनभर चर्चा होती रही। हालांकि कुछ लोगों ने एलन मस्क के इस फैसले पर मीम भी बनाए। वहीं, सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं रह पाए।
इनमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। उन्होंने ट्वीट करते हुए एलन मस्क के लिए एक अनोखा और मजेदार पोस्ट लिखा।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, “ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??”

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles