उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद के आदर्शनगर कॉलोनी में एक भारतीय सेना के जवान अमित सागर (32) की उसकी लिव‑इन पार्टनर ममता द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी ममता को गिरफ्तार कर लिया है, और उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार, अमित पिछले 12 साल से भारतीय सेना में तैनात था और तीन साल से ममता के साथ लिव‑इन रिलेशनशिप में रह रहा था। सी.ओ. नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब ममता ने कहा कि अमित शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, और वह उससे “आजाद होना चाहती थी” । 15 जुलाई को मकान मालिक की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि हत्या गला दबाकर की गई थी।
मृतक की मां कांति देवी ने मुकदमा दर्ज कराया और ममता सहित उसके भाई योगेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी गई ।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने न केवल परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि यह घरेलू हिंसा और रिश्तों में पीड़ा का गंभीर उदाहरण भी है।