उत्‍तराखंड

देहरादून वासी ध्यान दें! बदल गया नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी का नाम, अब जाना जायेगा इस नाम से

नेहरू कॉलोनी पुलिस विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि अब नेहरु कॉलोनी पुलिस चौकी फव्वारा चौक के रूप में जाना जाएगा. नेहरू कॉलोनी थाना और नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी के नाम एक समान होने के कारण ये फैसला लिया गया. दोनों नाम में समानता होने के कारण कई बार शिकायतकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी रहती थी. वह समझ नहीं पाते थे कि शिकायत लेकर नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी जाएं या फिर थाने में शिकायत दर्ज कराएं.

इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी देहरादून की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

इससे पहले बीते 31 मार्च को अपराध गोष्ठी समीक्षा आयोजित हुई. जिसमें नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी का नाम बदलने का मुद्दा उठा. बैठक में नेहरू कॉलोनी चौकी का नाम बदलकर उसकी जगह पर चौकी फव्वारा चौक रखने पर सहमति बनी.

Exit mobile version