जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख़ खान का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. एक्टर ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन फिल्मो की वजह से उनकी गिनती आज भी सिनेमा के टॉप स्टार्स में होती है.

दिल्ली का एक आम सा दिखने वाला लड़का बॉलीवुड का बादशाह है. बादशाह ने सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि कई लोगों के दिलों पर राज किया है.

आज किंग खान जिस मुकाम पर हैं वहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन आज वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के एक्टर टॉम क्रूज, टॉम हैंक्स और एडम सैंडलर जैसे तमाम एक्टर्स को भी कमाई के मामले में उन्होंने पछाड़ दिया है. इसके साथ ही वह आईपीएल की टीम कोलकारा नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं.

शाहरुख खान ने 1988 में टीवी की दुनिया में अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘फौजी’, ‘सर्कस’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘उम्मीद’ जैसे कुछ टीवी सीरियल्स किए और फिर फिल्मों का रुख दिया.

साल 1992 में ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने शाहरुख को ‘दिल आशना है’ ऑफर की. फिल्म में दिव्या भारती लीड रोल में थीं. लेकिन किसी वजह से वह फिल्म अटक गई और उससे पहले शाहरुख की दूसरी फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हो गई. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने रातोंरात शाहरुख को स्टार बना दिया. इसके बाद शाहरुख़ को बहुत सी फिल्मे ऑफर की गई थीं और वह जबरदस्त स्टारडम बबन गये थे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राशिफल 13-07-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष (Aries) पारिवारिक मामलों में सुख मिलेगा। काम में स्थिरता...

    एचयूएल रचने जा रहा इतिहास, कंपनी ने पहली बार अपनी कमान किसी महिला को सौंपी

    हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इतिहास रचने जा रहा है. कंपनी...

    Related Articles