Home ताजा हलचल आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे, एम्बेसी के बाहर धमाके पर बोले इजरायली राजदूत

आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे, एम्बेसी के बाहर धमाके पर बोले इजरायली राजदूत

0

दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम को मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह धमाका दहशत फैलाने के इरादे से किया गया था. भारत में इजरायल के राजदूत डॉ. रॉन मलका ने इस घटना के बाद आजतक से बात करते हुए कहा कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

यह आतंकी हमला इजराइली दूतावास पर किया गया था. भारत सरकार के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस हमले में कौन से लोग शामिल थे. 

उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए फिलहाल किसी संगठन को जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी होगी. इजरायल और भारत के बीच काफी घनिष्ठता है. जब से यूरोप में इजरायल मिशन को निशाना बनाना शुरू हुआ तभी से सभी मिशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

भारत और इजरायल के संबंध को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन दोनों काफी समझदारी से काम कर रहे हैं. आतंकवाद से मिलकर लड़ा जाएगा. इजरायल को भरोसा है कि भारत हमारे मिशन और राजनयिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.  

वहीं इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है. उन्होंने सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आदेश दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version