पटना जिले के जनपुर थाना अंतर्गत नगवा गाँव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एआईएमएस-पटना की सिक्योरिटी गार्ड शौभा देवी के माता-पिता घर लौटने पर देखा कि उनकी कक्षा X की बेटी अंजलि (15) और भैया अंशु (10) अपनी कक्ष में जली हुई अवस्था में पड़ी हैं। कमरे की दरवाजे बाहर से बंद थी, जबकि मुख्य दरवाजा खुला मिला।
परिजनों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि दोनों बच्चों की लाशों पर दृश्यमान जलने के निशान थे और कोई जलने से पहले भागने की कोशिश नहीं की—जिससे यह संदिग्ध घटना पूर्व नियोजित हत्या और फिर आग लगाकर हत्या छुपाना बताई जा रही है।
इस घटना के बाद आंगन में बड़े पैमाने पर गुस्सा और आक्रोश फैला। ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम और टायर जलाने समेत प्रदर्शन किए गए, पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है और FSL टीम, फॉरेंसिक विशेषज्ञ तथा डॉग स्क्वाड को मौके पर पहचान व सबूत जुटाने के लिए लगाया गया है। जांच में हत्या की संभावना और संभावित आरोपियों की पहचान पर विशेष फोकस है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने बिहार सरकार को घेरा, राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा देने की चिंता जताई। वहीं JDU ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द न्याय दिलाया जाएगा।