ताजा हलचल

बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी पहुंचा बुलडोजर

योगी के बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मंगोलपुरी में आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उधर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर चलाने से पहले एमसीडी ने लोगों से अवैध निर्माणों पर रखे गए सामान को हटाने के लिए कहा है. SDMC टीम के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा फोर्स के जवान भी शामिल हैं, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए.

इससे पहले सोमवार को शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते एमसीडी टीम को वापस लौटना पड़ा था.

Exit mobile version