कैप्टन अमरिंदर का बड़ा ऐलान: “बीजेपी जॉइन नहीं कर रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ूंगा”

पंजाब में कई दिनों से जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि, अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है.

बता दें कि कैप्टन ने बुधवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

गुरुवार सुबह कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है. कैप्टन ने एनडीटीवी से कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं। इतना अपमान सह नहीं पा रहा. अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। मैं अपने साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दूंगा.’ 

मुख्य समाचार

लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: डमी बम नहीं पकड़ पाए, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस ने...

Topics

More

    “दोस्त, दोस्त ना रहा”: ट्रंप की धमकी पर कांग्रेस का मोदी पर तंज, विदेशी रिश्तों पर उठाए सवाल

    कांग्रेस ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत...

    Related Articles