देहरादून/5 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने बिल में महत्वपूर्ण राहत मिलने जा रही है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने “फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजस्टमेंट” (FPPC A) की प्रक्रिया के तहत प्रति यूनिट अधिकतम 81 पैसे तक की छूट देने का फैसला किया है—जो इस बार के बिल में लागू होगी ।
UPCL के एमडी अनिल कुमार के अनुसार, अप्रैल-मई के माह के दौरान खरीद की गई बिजली की लागत अनुमोदित दरों से कम रही, जिसके चलते इस राशि को बिल में वापस किया जा रहा है। इससे प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को वित्तीय राहत एसएमएस की तरह मिलेगी ।
यह छूट सीधे प्रत्येक बिल में दिखेगी और उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में मददगार साबित होगी। UPCL ने मार्च में भी इसी तरह 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी थी, जिससे कुल 112 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं को लौटाए गए थे ।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से न सिर्फ बिजली के खर्च पर असर पड़ेगा, बल्कि उपभोक्ताओं में ऊर्जा बचत को लेकर जागरूकता और संतोष भी बढ़ेगा। UPCL की यह पहल उपभोक्ताओं के आर्थिक हितों की दृष्टि से स्वागत योग्य मानी जा रही है।