कुंभ 2027 से लेकर गंगा-शारदा कॉरिडोर तक, सीएम धामी ने पीएम मोदी से मांगी विकास परियोजनाओं के लिए मदद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास हेतु कई अहम परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता की मांग की।

उन्होंने हरिद्वार महाकुंभ 2027 की तैयारियों के लिए ₹3,500 करोड़ की वित्तीय सहायता, और अगस्त 2026 में होने वाली नन्दा राज जात यात्रा के आयोजन हेतु ₹400 करोड़ का अनुरोध किया। इसके अलावा, हरिद्वार–ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर व शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं के लिए समर्थन मांगा, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके

जल सुरक्षा के लिए पिंडर–कोसी नदी लिंक परियोजना प्रस्तावित की, जो 625 गाँवों में पेयजल और सिंचाई सुविधा सुधारने में सहायक होगी। साथ ही ऊनम सिंह नगर के नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब बनाने, दिल्ली–मेरठ आरआरटीएस को हरिद्वार तक बढ़ाने, और तानकपुर–बागेश्वर तथा ऋषिकेश–उत्तरकाशी रेल मार्गों में शामिल करने की मांग उठाई।

ऊर्जा क्षेत्र में ₹1,015 करोड़ की डीपीआर स्वीकृति, 596 मेगावाट की 5 जलविद्युत परियोजनाओं और चौरासी कुटिया का पुनरुद्धार भी प्रस्तावित किया। मुख्यमंत्री ने “विजन 2047” के अंतर्गत इन पहाड़ी क्षेत्रों के समग्र विकास और राज्य व केन्द्र के समन्वय का प्रयास किया ।

मुख्य समाचार

Topics

More

    धरती पर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट पर उतरा यान

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से...

    Related Articles