आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इससे पहले सोमवार को दिल्ली पहुंचकर धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की.

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे बलूनी के आवास पहुंचे थे. वहीं नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय नेताओं व मंत्रियों का बहुत बड़ा योगदान रहा. 

उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लेकर जनता के बीच गए. जनता ने हमें चुनाव में दो तिहाई बहुमत दिया. पहली बार राज्य में मिथक टूटा.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट करने जा रहे हैं. वह उनका धन्यवाद करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर किया बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर...

“वैज्ञानिक की सजा पर हाईकोर्ट की रोक: उत्तराखंड में जनहित को बताया प्राथमिकता”

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ. आकाश यादव को...

Topics

More

    आंध्र प्रदेश में 370 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, चार फरार

    अंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिला (विशाखापत्तनम ज़ोन) में पुलिस...

    Related Articles