मोदी सरकार के 11 साल: लखनऊ में सीएम योगी ने गिनाईं उपलब्धियां, ऑपरेशन सिंदूर को बताया आत्मनिर्भर भारत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लो‍ककल्याण मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय, लखनऊ में प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार के 11 वर्षों के गौरवपूर्ण उपलब्धियों का विवरण साझा किया । उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में केंद्र सरकार ने देश को “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” के मार्ग पर अग्रसर किया ।

सीएम ने विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए बताया कि आतंकवाद और हमारी सुरक्षा के खिलाफ किसी भी गलती का सख्त जवाब देने की क्षमता सामने आई । उन्होंने कहा, “कोई हमारी सुरक्षा में सेंध लगाएगा, तो उसका जवाब एयर-स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर ही होगा” ।

योगी ने बताया कि इन 11 वर्षों में यूपी और पूरे देश में आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, डिजिटल इंडिया, मेट्रो विकास तथा 16 नए एयरपोर्ट्स स्थापित करने जैसे कई सामाजिक व आर्थिक पहल की गई ।

उन्होंने यह भी जोर दिया कि भारत अब दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और भ्रष्टाचार-वंशवाद से मुक्त शासन प्रणाली विकसित हुई है । सीएम योगी का मानना है कि इन उपलब्धियों ने भारत को “एकता में श्रेष्ठता की दिशा” में अग्रसर किया है और नए भारत की कल्पना को वास्तविकता में बदला है।

मुख्य समाचार

इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

मुंबई| भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को...

विज्ञापन

Topics

More

    इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

    मुंबई| भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को...

    Related Articles