Corona Vaccination: देश की कम से कम 88 फीसद व्यस्क आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की खुराक

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को जानकारी दी कि देश में 88 फीसद से अधिक व्यस्क आबादी को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है. मंडाविया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 से बचाव के लिए 88 फीसद से अधिक देश की व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की डोज मिल चुकी है. Congratulations India! वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते रहें.’

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह सात बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक कुल 1,93,13,41,918 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटों में 4,47,637 कोरोना टेस्ट किए गए जिसके बाद देश कुल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 16,308 है. बता दें कि देश में अभी प्रतिदिन की पाजिटिविटी रेट 0.60 फीसद है वहीं साप्ताहिक रेट 0.54 फीसद है.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार रात एक तीन...

ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

Topics

More

    ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

    Related Articles