Home ताजा हलचल ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय...

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानो का फैसला टला

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को ध्यान में रखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू करने के फैसले को टाल दिया है. डीजीसीए ने कहा है कि ‘बदले वैश्विक परिदृश्‍य के चलते स्थिति पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद इंटरनेशनल यात्री सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया जाएगा और इसे उचित समय पर सूचित किया जाएगा.’

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह निर्णय लिया था कि भारत से आने-जाने वाली वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 15 दिसंबर 2021 से फिर से शुरू की जा सकती हैं. गृह मंत्रालय देशों की तीन सूची तैयार करेगा. इसी आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा. हालांकि, ओमिक्रॉन ने ही हालात बदल दिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version