उत्‍तराखंड

देहरादून: दून अस्पताल में दो साल से ठप एमआरआई फिर से शुरू

राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग दो साल से ठप एमआरआई जांच सोमवार से शुरू हो गई है. सफल ट्रायल के बाद जांच शुरू होने से गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिली है. उन्हें निजी रेडियोलॉजी लैबों में महंगी फीस देकर जांच नहीं करानी पड़ेगी. एमआरआई यूनिट प्रभारी महेंद्र भंडारी ने कहा कि ‘सोमवार को जैसे ही जांच शुरू हुई तो हमारे यूनिट में मरीजों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई. अब तक 10 एमआरआई किए जा चुके हैं. उम्मीद है कि 20 एमआरआई पहले दिन हो जाए.’

आपको बता दें कि दून अस्पताल में एमआरआई जांच करीब दो साल से ठप था. एमआरआई की सुविधा नहीं होने से हड्डी रोग और न्यूरो संबंधी मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. निजी केंद्रों में एमआरआई जाच आठ से दस हजार रुपये में होती है, जबकि दून अस्पताल में साढ़े तीन हजार में होती है.

Exit mobile version