देहरादून, 22 सितंबर 2025: उत्तराखंड में पेपर लीक कांड को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अगुवाई में हजारों अभ्यर्थियों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान युवाओं ने सरकार और आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि बार-बार परीक्षाओं में पेपर लीक होने से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग और सरकार इस मामले में गंभीर नहीं हैं और दोषियों पर अब तक कठोर कार्रवाई नहीं हुई है। सचिवालय कूच के दौरान युवाओं और पुलिस के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी नहीं बनाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन ने राजधानी देहरादून की सड़कों को घंटों जाम रखा और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।