कुमाऊं अल्‍मोड़ा

चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालु में उत्साह, दो करोड़ श्रद्धालुओं ने कराई एडवांस बुकिंग

Uttarakhand Political News
चारधाम

कोरोना के बावजूद चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। मई में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग शुरू करा दी है।

अकेले जीएमवीएन को ही दो करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। जबकि प्राइवेट होटलों की संख्या अलग है। इससे चार धाम यात्रा से जुड़े होटल कारोबारी उत्साहित हैं।

बुकिंग की ये स्थिति तब है, जबकि देश में कई राज्यों में कोरोना तेजी से लौटा है। यदि कोरोना पर नियंत्रण होता है, तो बुकिंग की ये संख्या रिकॉर्ड स्थिति में पहुंचना तय है। अभी भी उत्तराखंड की स्थिति कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहतर है। पर्यटक यहां आ भी रहे हैं।

पिछली बार भी तमाम बंदिशों, सख्ताई के बावजूद साढ़े चार लाख के करीब श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए थे। जबकि 2019 में यही संख्या 32 लाख के करीब थी।

इस बार पर्यटन विभाग को श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल से सही रहने की संभावना है। जीएमवीएन की दो करोड़ रुपये की इस बुकिंग को इसी बेहतर स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है।

Exit mobile version