पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ के लिए 2025 के इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में ‘बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ऐन एक्टर’ श्रेणी में नामांकन प्राप्त किया है। इस बायोपिक में उन्होंने मशहूर पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकिला की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को निर्देशक इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है।
दिलजीत ने इस उपलब्धि का श्रेय इम्तियाज अली को देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह सब @imtiazaliofficial सर की वजह से है।” इस नामांकन के साथ ही ‘अमर सिंह चमकिला’ को ‘बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़’ श्रेणी में भी नामांकित किया गया है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की घोषणा न्यूयॉर्क में की गई, जिसमें 26 देशों से कुल 64 नामांकनों की घोषणा की गई। ‘अमर सिंह चमकिला’ इस वर्ष एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे इस प्रतिष्ठित मंच पर जगह मिली है।
यह उपलब्धि न केवल दिलजीत दोसांझ के करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को भी मजबूती प्रदान करती है।