प्रयागराज: दिवाली की रात पटाखे से झुलसी MP रीता बहुगुणा की 8 साल की पोती, मौत

लखनऊ| प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलस कर मौत हो गई है.

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 8 साल की बेटी किया की मौत पटाखे से झुलसकर हो गई. किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थ.

इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक मासूम किया की मौत आज सुबह करीब तीन बजे, दिल्ली के अस्पताल में हुई है. जब प्रयागराज में किया की हालत बिगड़ने लगी थी तो उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS ले जाया गया था.

यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और मासूम किया की आखिरकार मौत हो गई.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं. दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था.

जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी. आशंका है कि उसी समय किसी के द्वारा छोड़े पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई।6 साल की मासूम किया ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था.

रिपोर्ट के मुताबिक कपड़ों में आग लगा देखकर किया शोर मचाने लगी, लेकिन घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं.

इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न हीं कोई उसे देखने गया। काफी देर बाद जब कोई छत पर गया तो बच्ची को काफी झुलसी हुई हालत में पाया.

बच्ची को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक वो काफी झुलस चुकी थी.

मुख्य समाचार

सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

विज्ञापन

Topics

More

    सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

    ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, दो महीने में दूसरा ऐसा मामला

    ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कालींग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी...

    Related Articles