Home ताजा हलचल उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को होगा...

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को होगा चुनाव

0

उत्तर प्रदेश में 10 जून को राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज है. फिलहाल जो आंकड़े बता रहे हैं उनमें से भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी की 3 सीटों पर जीत तय है. राज्यसभा की 11वीं सीट के लिए भाजपा और सपा के बीच सेंधमारी रहेगी. हालांकि इसमें भी भाजपा का पलड़ा भारी है. अभी भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के पूरी तरह से पत्ते नहीं खोले हैं.

आज या कल भाजपा हाईकमान अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी. राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 31 मई तक दाखिल किए जाएंगे. 3 जून तक नाम वापस ले सकेंगे। 10 जून को मतदान होगा. शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी. इन 11 सीटों में से भाजपा को सात व सपा को तीन सीटें मिलना लगभग तय है. एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए.

भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक है. ऐसे में उन्हें 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. सपा के पास 125 विधायक हैं. उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है. 11वीं सीट के लिए भाजपा और सपा सेंधमारी का प्रयास करेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version