भारतीय एजेंसियों ने अमेरिका से पंजाब में हुए विभिन्न नक्सली हमलों के मुख्य अभियुक्त, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया (Harpreet Singh, नाम से भी जाना जाता है) को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका-भारत एजेंसियों के बीच समन्वय चल रहा है।
पासिया को 17 अप्रैल 2025 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में ICE और FBI द्वारा गिरफ्तार किया गया था । पंजाब पुलिस, एनआईए और यूपी-एसटीएफ समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से उसके विरुद्ध 30 से अधिक आपराधिक व आतंककारी संगठनों में हिस्सेदारी की जांच चल रही है, जिसमें चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला भी शामिल है ।
एनआईए ने पासिया को आतंकवादी घोषित कर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पासिया पाकिस्तान की ISI से सीधा जुड़ा है और BKI जैसे खालिस्तानी गिरोहों का सक्रिय सदस्य रहा है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसे “खुफिया साझेदारी एवं सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया और प्रत्यर्पण प्रक्रिया की तारीफ की ।
प्रत्यर्पित होने के बाद हैप्पी पासिया को भारत की कोर्ट में पेश किया जाएगा और UAPA समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसकी पूछताछ से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद नेटवर्क की महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।