वित्त मंत्री ने बताया, क्यों नहीं हटा सकते कोविड की दवाओं, टीका और आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स से जीएसटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि कोविड19 की दवाओं, टीका और आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की घरेलू आपूर्ति और वाणिज्यिक आयात पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) हटाने से ऐसी दवाएं और सामान खरीदारों के लिए महंगे हो जायेंगे।

 इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी हटने पर इनके विनिर्माताओं उत्पादन में प्रयोग किए गए कच्चे/मध्यवर्ती माल व सामग्री पर चुकाए गए टैक्स के लिए इनपुट-टैक्स-क्रेडिट का दावा नहीं कर सकेंगे।

 वर्तमान में टीके की घरेलू आपूर्ति और वाणिज्यिक आयात करने पर पांच फीसद की दर से जीएसटी लगता है वहीं कोविड दवाओं और आक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर 12 फीसद की दर से जीएसटी लागू है। 

सीतारमण ने इन सामानों पर जीएसटी से छूट दिए जाने की मांग को लेकर ट्वीट में जवाब देते हुये कहा, ”यदि टीके पर पूरे पांच फीसद की छूट दे दी जाती है तो टीका विनिर्माताओं को कच्चे माल पर दिए गये कर की कटौती का लाभ नहीं मिलेगा और वह पूरी लागत को ग्राहकों, नागरिकों से वसूलेंगे।

पांच फीसद की दर से जीएसटी लगने से विनिर्माताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ मिलता है और यदि आईटीसी अधिक होता है तो वह रिफंड का दावा कर सकते हैं। इसलिए टीका विनिर्माताओं को जीएसटी से छूट दिए जाने का उपभोक्ताओं को नुकसान होगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान मंत्रालय का X अकाउंट ‘हैक’, लोन की अपील के बाद सरकार का दावा— ‘हमले का शिकार

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों मंत्रालय के आधिकारिक X (पूर्व...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles