Haridwar Kumbh Mela 2021 : 31 जनवरी की तय डेडलाइन तक पूरे होंगे 95 फीसदी कुंभ कार्य  

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ कार्यों के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की है। लोक निर्माण विभाग के अधिकांश अस्थायी और स्थायी कार्य पूरे होने वाले हैं। दो कार्य बचे हैं उनको भी विभाग ने 31 जनवरी तक पूरा करने का दावा किया है। वहीं उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कई कार्य फरवरी के मध्य में ही पूरे हो पाएंगे। 

कुंभ योजना के तहत स्थायी पुलों और एक कॉजवे के निर्माण को स्वीकृति मिली थी। इनमें से बस्तीराम पाठशाला, दक्ष द्वीप, विश्व कल्याण आश्रम, मातृसदन, भेल मध्य मार्ग, धनौरी पुल और खड़खड़ी कॉजवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

अब इन पुलों पर पेंटिंग आदि के कार्य चल रहे हैं। सिडकुल फोर लेन रोड का नवीनीकरण कार्य विभाग पूरा कर चुका है। अस्थायी कार्यों के तहत गौरीशंकर, नीलधारा, चंडीपुल, बड़ा अखाड़ा, आनंद वन समाधि का निर्माण होना था। ये सभी अस्थायी पुल तैयार कर दिए गए हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया खड़खड़ी पुल और शहर की सड़कों के डामरीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। कुंभ योजना से सात नए घाटों, हरिद्वार और ऋषिकेश में आस्था पथ, रानीपुर झाल पुल का निर्माण को शासन की मंजूरी मिली थी। इसके अलावा सिडकुल धनौरी मार्ग का निर्माण और घाटों के मरम्मत संबंधी कार्य भी होने थे। 

उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने सातों घाटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग ने हरिद्वार आस्था पथ और रानीपुर झाल पुल का कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने का दावा किया है। उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने बताया कि सिडकुल धनौरी मार्ग को लेकर मामला न्यायालय में जाने से चार माह तक निर्माण कार्य अधर में लटका रहा।

उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक ही सड़क का निर्माण हो पाएगा। डीके सिंह ने बताया कि ऋषिकेश में आस्था पथ तैयार होने में 15 फरवरी तक समय लग जाएगा। उन्होंने यह भी बताया हरकी पैड़ी, अपर गंगा कैनाल के में चेन, रेलिंग और घाटों की टाइल लगाने की योजना का शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह होने की संभावना है। ऐसे में यह कार्य भी फरवरी तक ही पूरे होंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया बताया कि हरकी पैड़ी, गौरीशंकर और कनखल में सड़क निमार्ण और नवीनीकरण कार्य 25 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं मायापुर एस्केप चैनल में टाइल, चेन और रेलिंग की बदलने के काम पूरा करने के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की गई है।

हाईवे पर ये काम हुए पूरे, ये हैं अधूरे
हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ओल्ड सप्लाई पुल, न्यू सप्लाई पुल, भीमगोड़ा पुल, चंडीचौक फ्लाईओवर, मायापुरी फ्लाईओवर, ज्वालापुर फ्लाईओवर, ज्वालापुर आरओबी (एक साइड) को निर्माण के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है।

सीसीआर, ओल्ड सप्लाई और रतमऊ के पुराने पुलों की मरम्मत हो चुकी है। हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था सैम इंडिया के परियोजना प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि प्रेमनगर फ्लाईओवर और सिंहद्वार पुल 15 फरवरी तक पूरा होगा। लेकिन फ्लाईओवर की एक साइड 26 जनवरी को यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोर कॉलेज अंडर पास 27 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। 30 जनवरी तक ज्वालापुर आरओबी की दूसरी साइड यातायात की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जबकि पुराने आरटीओ चौक से शांतिकुंज का एलिवेटेड रोड कुंभ से पहले नहीं बन पाएगी।

31 से पहले हट जाएगा तारों का जाल

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता पवन सिंह ने बताया कि 33 केवी 100 फीसदी, 11 केवी 99 फीसदी और एलटी भूमिगत विद्युत लाइन का 70 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी तेजी से 33 और 11 केवी के खंभों को हटाने और एलटी लाइन के खंभों से तारों को हटाने का काम किया जा रहा है। पवन सिंह ने बताया कि 31 जनवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली में वोटिंग के दिन ये रहेगा मेट्रो का शेड्यूल

0
देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव के...

शाहरुख खान तबीयत खराब के चलते हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या बोले डॉक्टर्स

0
बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा...

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

0
लोकसभा चुनाव में अभियान के लिए जमानत की याचिका दायर करने वाले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अदालत से बड़ा झटका लगा...

बद्रीनाथ धाम: अब तक पांच दिन में पहुंचे एक लाख श्रद्धालु, कपाट खुलने के...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं, और इस दौरान श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।...

चुनाव आयोग ने खरगे और नड्डा को जारी किया नोटिस, कहा-बयानों में संयम बरते

0
बुधवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दोनों ही पार्टियों...

उत्तरप्रदेश: अखिलेश की जनसभा में फिर हुआ हंगामा, कार्यकर्ताओं ने फाड़े पर्दे, पुलिस पर...

0
अखिलेश यादव की आजमगढ़ जनपद में जनसभा में एक बार फिर कार्यकर्ताओं ने बवाल खड़ा कर दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।...

चारधाम यात्रा में अब ली जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद, यात्रा को अधिक सुगम...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के प्रबंधन और संचालन के लिए एक प्राधिकरण बनाने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने...

आज प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली के द्वारका में बड़ी रैली, जनता को करेंगे संबोधित

0
वर्तमान में भारत में चुनावी माहौल गरम है। विभिन्न राज्यों में पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब शेष राज्यों में...

केदारनाथ: सोनप्रयाग में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार, पुलिस ने हौसला बढ़ाते हुए भेजा...

0
केदारनाथ और बदरीनाथ धामों की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ बढ़ गई है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था में चुनौतियां आई...

स्वाति मालीवाल का AAP पर आरोप, बोली ‘मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलने का दबाव,...

0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले ने सियासी गलियारों में जबरदस्त हलचल मचा दी है। आम...