‘मै झुकूंगा नहीं’: गिरफ्तारी के बाद बोले NCP के नेता नवाब मलिक

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को 8 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया. नवाब मलिक को मनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, ‘मुझे अरेस्‍ट किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मलिक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुख्यमंत्री ठाकरे से टेलीफोन पर बात की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि ये निचले स्तर की राजनीति है. केंद्रीय एजेंसी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने उद्धव सरकार पर हमला बोला है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि मलिक महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दें. उन्होंने गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी. गौरतलब है कि मलिक से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज पूछताछ की गई थी.

जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी.

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था.

जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

Related Articles

Latest Articles

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में कत्लेआम, शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को...

0
देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल छिंदवाड़ा जिले के तामिया के...

उत्तराखंड: चारधाम मार्ग के पास पहुंची आग, पहाड़ से गिर रहे पत्थर, काबू पाने...

0
उत्तरकाशी के समीप वन क्षेत्र में जंगल की आग तेजी से फैलती जा रही है। मंगलवार की शाम को मुखेम रेंज के जंगल में...

राशिफल 29-05-2024: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

0
मेष-: व्यावसायिक सफलता का पूर्ण योग बन रहा है. स्वास्थ्य थोड़ा अभी भी मध्यम है. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार में चार-चांद लगता...

29 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 29 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

सीएस राधा रतूड़ी ने राफ्टर्स के लिए मार्केट बनाने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर...

0
राफ्टिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खारास्रोत पार्किंग तृतीय एवं गंगा नदी में पुट इन पॉइंट ब्रह्मपुरी का...

टेक्नॉलजी की मदद से चारधाम यात्रा का सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान: सीएस रतूड़ी

0
चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने...

उत्तराखंड में कही सता रही गर्मी, कही बारिश से तबाही का मंजर

0
सोमवार को कपकोट के दोपहर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान भगेड़ी गधेरा उफान पर आ...

दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में बिभव कुमार को किया गया पेश, आ सकता है...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नज़दीकी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। दरअसल, बिभव...

इंटरव्यू में विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी, ‘पिछले 24 साल से गालियां खा-खाकर गाली...

0
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बीच पीएम मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने हर सवाल का जवाब बेबकी से...

अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, पति, पत्नी-पुत्री की मौत-बेटा घायल

0
अल्मोड़ा| अल्मोड़ा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास एक कार...