प्रदेश में बढ़ी ठण्ड, आज गर्जन के साथ वर्षा-ओलावृष्टि की चेतावनी, बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा का क्रम जारी है। बता दे कि आज सोमवार को भी राज्‍य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है।

बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, पौड़ी जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है।

हालांकि सोमवार को राजधानी देहरादून में हल्‍के बादलों के बीच धूप खिल आई। वहीं हल्‍द्वानी में हल्‍की बारिश हुई। नैनीताल के अयारपाटा में तड़के ओलावृष्टि भी हुई।

इसी के साथ बीते शुक्रवार को शुरू हुई वर्षा रविवार तक भी रुक-रुककर होती रही। हालांकि, दोपहर बाद आसमान से बादल छंटने लगे। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने से तापमान में कुछ इजाफा हुआ।

हालांकि रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बादल मंडराते रहे, हालांकि, वर्षा नहीं हुई। दोपहर बाद मौसम काफी हद तक खुल गया। जबकि, रात को आसमान में फिर बादल विकसित हो गए और आकाशीय बिजली चमकने लगी। उधर, कुमाऊं में चोटियों पर हल्की बर्फबारी और वर्षा का दौर बना रहा।

सरोवर नगरी नैनीताल में कई महीने बाद मूसलधार वर्षा देखने को मिली। जिससे शहर का जनजीवन प्रभावित रहा। अच्छी वर्षा से नाले उफान पर आ गए। साथ ही प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज हो गए है। शाम के समय आसमान से बादल हटे तो चटक धूप खिल गई।

मुख्य समाचार

तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles