Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 15,815 नए मरीज, एक्टिव केस 1.19 लाख

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए है. इस दौरान 68 मौतें हुई हैं और 20,018 लोक संक्रमण मुक्त हुए हैं. देश में अब कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है. डेली पाॅजिटिविटी रेट 4.36 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार 13 अगस्त को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. देश में कोरोनवायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया.

कल तक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,23,535 थी, जिसमें आज 4271 अंकों की कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं.

देश में इस संक्रमण से अब तक 5,26,996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में, कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,71,62,098 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं.














मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles