ताजा हलचल

माली में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने तीन भारतीयों का किया अपहरण, बचाव अभियान तेज

माली में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने तीन भारतीयों का किया अपहरण, बचाव अभियान तेज

माली के पश्चिमी भाग स्थित डायमंड सीमेंट फैक्टरी (Kayes) में १ जुलाई को अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह ऐसी सशस्त्र गतिविधियों द्वारा तीन भारतीय कर्मचारियों को बहु-हत्या और हमलों के बीच अगवा कर लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन “जमाअत नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (JNIM)” इस हमले के पीछे संदिग्ध हैं, जिन्होंने देश भर में कई हमलों की ज़िम्मेदारी ली है।

भारतीय मंत्रालय (MEA) ने इस घटना को “उत्तम घृणित हिंसा” करार देते हुए माली सरकार से तीन भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई की अपील की है । सरकारी बयान के अनुसार, भारत उच्च स्तर पर इस मामले की निगरानी कर रहा है, तथा बामाको स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन, फैक्टरी प्रबंधन और भारतीय परिवारों के साथ निरंतर संपर्क में है ।

MEA ने देश में मौजूद सभी भारतीयों को अत्यधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है और किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत दूतावास से जुड़ने का आग्रह किया है । साथ ही, विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि वह पूरे मनोयोग एवं संसाधन लगाकर तीनों की सुरक्षित वापसी की हरसंभव कोशिश करेगा ।

Exit mobile version