Home ताजा हलचल चीन के डबल इंजन वाले CH-6 ड्रोन से भारत की चिंता बड़ी,...

चीन के डबल इंजन वाले CH-6 ड्रोन से भारत की चिंता बड़ी, निशाने पर है दिल्‍ली समेत कई शहर

0

चीन ने झुहाई इंटरनेशनल एयर शो के शुरू होने से पहले ही दुनिया को अपने डबल इंजन वाले सैन्‍य ड्रोन की पहली झलक दिखाई है. चीन ने इस ड्रोन का नाम सीएच-6 (CH-6) रखा है. जिसे चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन ने बनाया है. इसकी हमलावर क्षमता 4500 किलोमीटर बताई जा रही है.यह चीन की राजधानी पेइचिंग से दिल्ली तक की 3782 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

चीन के सीएच-6 की खूबियां

  • चीन का यह ड्रोन लंबी दूरी तक उड़ान भरकर दुश्‍मन के ठिकानों पर बम बरसाने में पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही यह ड्रोन लगातार 20 घंटे की उड़ान भरने में सक्षम है.
  • इसका मेक्सिमम क्लाइंब रेट 20 मीटर प्रति सेकेंड है, जबकि आपरेटिंग रेडियर 300 किलोमीटर है.
  • एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 800 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भरने में सक्षम है. इसकी फ्यूल कैपिसिटी 3.42 टन की है. इस ड्रोन की क्रूज स्पीड 500 किलोमीटर प्रति घंटा से 700 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी अधिकतम क्रूज ऊंचाई 10 किलोमीटर बताई जा रही है.
  • इस ड्रोन की कुल लंबाई 15 मीटर, पंखों की लंबाई 20.5 मीटर और ऊंचाई 5 मीटर है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version