एक नज़र इधर भी

IPL 2023 : केकेआर ने बिगाड़ा सीएसके का खेल, पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में ये टीमें

0

आईपीएल का मैच नंबर 61 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 14 मई को चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से श‍िकस्त दी। कोलकाता के लिए इस मैच के हीरो कप्तान नीतीश राणा (57 नॉट आउट) और रिंकू सिंह (54) रहे।

इस मैच को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीद बरकरार है. वहीं चेन्नई की टीम को अपना अगला मैच दिल्ली से जीतना होगा, अगर कोलकाता के ख‍िलाफ CSK जीतती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती। आईपीएल में अभी लीग लेवल पर नौ मैच बचे हुए हैं।  

आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम टॉप पर काबिज है। लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जगह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। अगर गुजरात की टीम अपने दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खि‍लाफ हार जाती है।

वहीं,अन्य मैचों में पहले की तरह पैटर्न दिखता है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 17 प्वाइंट्स पर होंगी। इस तरह गुजरात, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के 16 प्वाइंट होंगे। लेकिन इस समय नेट रन रेट के मामले में गुजरात की टीम काफी आगे है। लेकिन यदि उन्हें अपने आने वाले मैचों हार मिलती है तो हार्द‍िक पंड्या कंपनी का गण‍ित बिगड़ सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version