जानें वो चार प्रमुख कारण जिसकी वजह से संकट में आयी त्रिवेंद्र सरकार

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के चार साल में पिछले दो दिनों से बड़ा संकट आया हुआ है। भाजपा कोर कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। कोर कमेटी की बैठक के लिए विशेषतौर से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को देहरादून भेजा था।बैठक के बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की बात हर किसी के जुबान पर है।

बता दें कि उत्तराखंड में 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं।वहीं, सूत्रों का कहना है कि विगत सालों से कैबिनेट विस्तार नहीं होने की वजह से पाटी के वरिष्ठ नेताओं में अंसतोष है। पार्टी हाईकमान ने सीएम त्रिवेंद्र को कैबिनेट विस्तार की छूट भी दे दी थी लेकिन त्रिवेंद्र ने इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया था।

बता दें कि विधानसभा में दो तिहाई विधायकों के समर्थन से बनी त्रिवेंद्र सरकार अपने चार साल के कार्यकाल में सबसे बड़े सियासी भूचाल का सामना कर रही है। इसी के साथ भाजपा में भी असंतोष का पुराना ज्वालामुखी एक बार फिर सुलगने की चर्चाएं हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन देते हुए, 70 सदस्यीय विधानसभा में 57 विधायकों का तोहफा दिया।

इसके बाद निर्दलीय राम सिंह कैडा के समर्थन और एक मनोनीत विधायक को जोड़ते हुए, भाजपा के पास विधायकों का संख्या बल 59 को छू गया। इसका असर चार साल तक सरकार की स्थिरता के रूप में नजर आया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बिना किसी दबाव में सरकार चलाते नजर आए।

आलम यह था कि मंत्रीमंडल में तीन- तीन कुर्सी खाली होने के बावजूद, अपवाद को छोड़कर विधायकों की नाराजगी सार्वजनिक नहीं हुई। यहां तक की सीएम ने अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी जरा भी छूट नहीं दी। इस कारण पिछली सरकारों में बेहद मुखर रहने वाले मंत्री – विधायक तक मौजूदा सरकार में शांत बने रहे। लेकिन ताजा घटनाक्रम से स्थितियां एक दम बदली नजर आने लगी हैं।

दिग्गज नेताओं के अचानक देहरादून पहुंचने और फिर विधायकों से मुलाकात के बाद सरकार की स्थिरता पर सवाल उठने लगे हैं। इसे विधायकों के असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार का घटनाक्रम त्रिवेंद्र सरकार का अब तक का सबसे बड़ा सियासी संकट माना जा रहा है।

शनिवार को देहरादून में मचे सियासी बवंडर के बीच, भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को देश के अलग- अलग शहरों से देहरादून पहुंचने का हुक्म दिया। इसके बाद जो जहां था वहीं से सीधे देहरादून के लिए उड़ चला। पर्यवेक्षक रमन सिंह दिल्ली से आए तो महामंत्री संगठन अजय कुमार बंगाल से देहरादून के लिए उड़े।

शिक्षा मंत्री निशंक को लखनऊ से देहरादून भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक पूरे घटनाक्रम की पटकथा शुक्रवार शाम को बननी शुरू हो गई थी। रात साढ़े आठ बजे दिल्ली से फोन के जरिए गैरसैंण में मौजूद मुख्यमंत्री को शनिवार दोपहर देहरादून पहुंचने को कहा गया।

हालांकि तब इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को दी गई। इसके बाद अन्य प्रमुख किरदारों को शनिवार सुबह ही फोन के जरिए देहरादून रवाना होने को कहा गया। सबसे पहले पर्यवेक्षक नियुक्त रमन सिंह और राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार, 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचते हैं।

यहां प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद दोपहर बाद ढाई बजे, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, अपना बंगाल दौरा आधे में छोड़कर देहरादून पहुंचे।

वहीं, यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड भाजपा में असंतोष का रोग काफी पुराना है। इसी कारण पिछली कोई भी भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई है। त्रिवेंद्र सरकार के मौजूदा चार साल के कार्यकाल तक उत्तराखंड में भाजपा का शासन करीब सवा दस साल का हो रहा है।

भाजपा ने इस दौरान राज्य को पांच मुख्यमंत्री दिए। असंतोष हालांकि कांग्रेस में भी रहा, लेकिन कार्यकाल पूरा करने वाली एक मात्र सरकार का रिकॉर्ड कांग्रेस के खाते में ही दर्ज है। सीएम चेहरे को कई बाद पार्टी हाईकमान बदल चुका है।

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए पीएम मोदी ने बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों को...

0
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम चरण में चुनाव लड़...

मुझे वोट देने की जरूरत नहीं है अगर.. – नितिन गडकरी

0
केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उन्होंने कोई...

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, एक की मौत

0
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाया है. दरअसल, आतंकियों ने बुधवार शाम अनंतनाग जिले के जबलीपोरा बिजबेहेड़ा...

राशिफल 18-04-2024: आज विष्णु देव चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज कुछ बेहतर करने की दिशा में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. अब समय आ गया है कि टॉक्सिक चीजों को...

18 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 18 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: सीएम धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो, अजय भट्ट के...

0
उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस...

लोकसभा चुनाव 2024: तृणमूल ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र, किए ये वादे

0
लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. पहले चरण...

लोकसभा चुनाव 2024: राजेश पायलट हल्द्वानी में, बोले-इस बार पूरे देश में बदलाव की...

0
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में जनसभा करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए...

अब बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक की कैटेगरी क्यों नहीं रखा जा सकता है! ...

0
भारत में कई पीढ़ियां बॉर्नविटा को 'हेल्थ ड्रिंक' समझकर पीते-पीते बढ़ी हुई हैं. इसका कारण है देश में जब से बॉर्नविटा लॉन्च हुआ है...

रामलला के ललाट पर 500 साल बाद ‘सूर्य तिलक’, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

0
देशभर में आज धूमधाम से रामनवी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा...