लंदन जा रही फ्लाइट में महिला केबिन क्रू से भिड़ा यात्री, दिल्ली में करानी पड़ी आपात लैंडिंग

एयर इंडिया ने सोमवार को अपनी दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट से एक अनियंत्रित यात्री को उतार दिया। AI 111 विमान में करीब 225 यात्री सवार थे।
बता दे कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने सुबह 6.35 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और कुछ देर बाद विवाद हो गया। इस विवाद के चलते फ्लाइट को फिर से दिल्ली आना पड़ा।

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित यात्री को वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट छोड़ने के बाद एयरलाइन ने उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि खबर के अनुसार यात्री के गंभीर अनियंत्रित व्यवहार के बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रस्थान के तुरंत बाद फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई। इस पूरे मामले को लेकर एयर इंडिया की तरफ से बयान जारी किया गया है।

बता दे कि एयरलाइन ने अपने बयान में कहा “यात्री ने फ्लाइट के प्रस्थान करने के साथ ही अनियंत्रित व्यवहार जारी रखा, यहां तक की मौखिक और लिखित चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद पायलट ने दिल्ली लौटने का फैसला किया, फिर यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।
हालांकि इसे लेकर यात्री के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। इसी के साथ एयर इंडिया में सवार सभी लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और गरिमा हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और आज दोपहर लंदन के लिए उड़ान के समय में बदलाव किया गया है।” एयरलाइन ने बताया कि इस बात की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (DCGA) को भी दे दी गई है।

मुख्य समाचार

शहबाज शरीफ का बड़ा बयान: पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन लोगों की मौत

    तमिलनाडु के शिवकाशी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री...

    Related Articles