दिल्ली के केशवपुरम से गिरफ्तार हुआ बिहार ग्राम प्रधान हत्याकांड का मुख्य शूटर, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम से बिहार के एक गांव के पूर्व प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी राहुल सिंह राजपूत (39) गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार को बिहार पुलिस की ओर से साझा जानकारी और दिल्ली की सहायता से की गई। राजपूत पर नवंबर 2024 में औरंगाबाद जिले में प्रधान संजय सिंह की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है ।

पुलिस ने बताया कि राहुल के खिलाफ कुल 31 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें जबरन वसूली, अन्य हत्या और अंधाधुंध गोलीबारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं । दिल्ली में केशवपुरम के प्रेमबाड़ी पुल के पास छापेमारी कर उसे दबोचा गया, जहां वह छिपा हुआ था ।

पूछताछ के दौरान राहुल ने हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की है। अब उसे बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी को राजनीतिक हत्या के गैंग की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह कार्रवाई दिल्ली और बिहार पुलिस के बीच उत्कृष्ट समन्वय का उदाहरण है। अपराधियों की सक्रिय पकड़ से संकेत मिलता है कि ऐसे संगठित गिरोहों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ’’हिमालय बचाओ अभियान-2025’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मसूरी रोड...

रामदेव के एलोपैथी बयान पर FIR में बंदी रिपोर्ट, SC में चालीसगढ़ सरकार ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने योग गुरु रामदेव के कोविड-19 महामारी...

Topics

More

    Related Articles