मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने 12 से 15 सितंबर 2025 तक उत्तराखंड का चार दिवसीय आधिकारिक दौरा संपन्न किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया, जिससे भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती मिली।
देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे, जहां उनकी ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री रामगुलाम से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड के चारधामों का प्रसाद भेंट किया। साथ ही, राज्य के ‘हाउस ऑफ हिमालय’ ब्रांड के उत्पाद भी उपहार स्वरूप दिए।
प्रधानमंत्री रामगुलाम ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और राज्य की आतिथ्य परंपरा की सराहना की। उन्होंने इस यात्रा को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।