उत्‍तराखंड

मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर: उत्तराखंड में अगले 48 घंटो तक हल्की बूंदाबांदी के आसार

उत्तराखंड में तपतपाती गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए अगले 48 घंटे तक राहत भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. पांच पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तो कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है.

इसके साथ ही राजधानी समेत मैदानी इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन दो दिन बाद स्थितियां फिर पूर्ववत हो जाएंगी और चटख धूप निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.

Exit mobile version