कुशीनगर: मां ने तीन बच्चों पर केरोसिन तेल छिड़ककर लगायी आग

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि यह घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव की है। जहां एक बेरहम माँ ने अपने ही तीन बच्चों पर केरोसिन तेज छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। झुलसे तीनों लोगों को तुरंत सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़तों की पहचान 19 साल की पूजा, 18 वर्षीय प्रिया और 14 साल के प्रवेश के रूप में हुई है। कुशीनगर के एसएसपी रितेश कुमार ने बताया कि बच्चों की मां से पूछताछ की जा रही है। मामले की हर एक एंगल से जांच की जाएगी।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles