मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है और इस बार के नतीजे चौंकाने वाले रहे। कई छात्रों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं, वहीं कुछ ने 499 और 498 अंक लाकर राज्यभर में टॉप किया है।
इस साल का पास प्रतिशत भी बीते वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। खास बात यह रही कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
सबसे ज्यादा अंक पाने वालों में भोपाल, इंदौर, रीवा और जबलपुर के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। कुछ टॉपर्स ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने रोजाना 6–8 घंटे की पढ़ाई और सही रणनीति अपनाकर यह मुकाम हासिल किया।
MP बोर्ड ने टॉपर्स को राज्य स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही जिन छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें छात्रवृत्ति देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और MPBSE मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। छात्र रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।