मुकेश अंबानी ने किए केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में दर्शन, भोग के लिए दान किए दो करोड़ 51लाख रुपये

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में दर्शन किए. उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

सुबह वह अपनी प्राइवेट विमान से जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. यहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इसक बाद उन्होंने धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में भोग के लिए दो करोड़ 51लाख रुपये की धनराशि का दान दिया.

वहीं, इसके बाद वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर दो करोड़ 51लाख की धनरशि दान की. दोपहर बाद दर्शन के बाद वह वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे.

अंबानी नियमित रूप से धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं, और उनके इस दौरे को आध्यात्मिक आस्था से जोड़ा जा रहा है. केदारनाथ धाम हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, और देश के कई प्रमुख हस्तियां यहां दर्शन के लिए आती हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article