ताजा हलचल

वाराणसी पहुंचे PM मोदी: 2,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, काशी को मिलेगी नई सौगात

वाराणसी पहुंचे PM मोदी: 2,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, काशी को मिलेगी नई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 2 अगस्त 2025 को वाराणसी (अपने संसदीय क्षेत्र काशी) में लगभग ₹2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सुबह करीब 11 बजे, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, कनेक्टिविटी और शहरी सुधार से संबंधित परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, साथ ही PM‑KISAN योजना की 20वीं किस्त भी जारी होगी ।

कुल 54 परियोजनाओं में से 14 का उद्घाटन (₹565 करोड़) और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास (₹1,618 करोड़) होगा। प्रमुख परियोजनाओं में दलमंडी रोड का चौड़ीकरण (₹215.88 करोड़) शामिल है, जिससे काशी विश्वनाथ धाम की ओर तीर्थयात्रियों के मार्ग सुगम होंगे ।

इसके अलावा, Smart Distribution Project के तहत ₹881 करोड़ की राशि से विद्युत संरचना पर कार्य शुरू होगा, जिसमें भूमिगत बिजली संचालन शामिल है । 8 घाटों का पुनर्विकास, जल कुण्डों की सफाई और जल शुद्धिकरण, 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा ।

स्वास्थ्य क्षेत्र में रोबोटिक सर्जरी यूनिट, CT स्कैन मशीन, हॉम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल योजना जैसे परियोजनाओं की शुरुआत शामिल है। शिक्षा क्षेत्र में 53 स्कूल भवनों का नवीनीकरण, नया जिला पुस्तकालय, और हाई‑स्कूल की मरम्मत भी प्राथमिकता में हैं।

सार्वजनिक सभा कलिका धाम (सेवापुरी, बनौली गांव) में आयोजित की जाएगी, जहाँ प्रधानमंत्री भी समागम को संबोधित करेंगे । सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से सख्त रखी गई है — ड्रोन निगरानी, CCTV, वाहनों का परिवहन मार्ग नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की व्यापक तैयारी की गई है ।

Exit mobile version