Ex बॉयफ्रेंड से फ्लाइट में टकराईं न्यूली वेड गौहर खान, कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत

एक्ट्रेस गौहर खान का जैद दरबार संग निकाह हो गया है. निकाह के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस काम पर निकल गईं. वो रविवार को लखनऊ शूट के लिए गईं. इसी दौरान वो फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गईं.

कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर किए हैं. वीडियोज में कुशाल और गौहर साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा- एक हसीन इत्तेफाक, शादी मुबारक गौहर खान.

वीडियो में कुशाल बोल रहे हैं- ‘तो मैं अपने होमटाउन जा रहा, और देखिए मैं किससे मिला, स्वीट फ्रेंड से. हम बायचांस मिले, मैं उसे स्टॉक नहीं कर रहा.’ ये सुन गौहर हंसने लगती हैं.

ये बहुत सुंदर लग रही हैं. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी. शादी मुबारक गौहर.’ आखिर में कुशाल बोलते हैं हाय किस्मत

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles