अमृतसर में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, BSF के रोकने पर की फायरिंग, एक की मौत

पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बता दे कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार को पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा। घुसपैठिए को रोकने का प्रयास करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर कर पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

हालांकि इसके तुरंत बाद बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। साथ ही जवानों ने शव के पास से एक गन बरामद की। बता दे कि शव के पास कोई दस्तावेज या अन्य कोई पहचानपत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही। बीएसएफ के अधिकारी बहुत जल्द इसे लेकर पाक रेंजर्स के साथ बैठक कर इसका विरोध दर्ज करवाएंगे। इस साल पंजाब में सीमा पर यह पहली मुठभेड़ है। पिछले साल बीएसएफ ने पंजाब में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 अन्य को गिरफ्तार किया था।

मुख्य समाचार

कोलकाता होटल अग्निकांड: 14 की मौत, SIT जांच शुरू, ममता बनर्जी ने संभाली कमान

​कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में स्थित रितुराज होटल में...

विज्ञापन

Topics

More

    कोलकाता होटल अग्निकांड: 14 की मौत, SIT जांच शुरू, ममता बनर्जी ने संभाली कमान

    ​कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में स्थित रितुराज होटल में...

    विजय दिवस पर नहीं जाएंगे PM मोदी, रूस भेजा जाएगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मास्को में आयोजित...

    Related Articles