दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2024 में चंडीगढ़ स्थित रैपर और गायक बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुए बम धमाकों के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले दीपक हैं, जिन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गोल्डी बराड़ के संपर्क में है. बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी बादशाह के नाइट क्लब पर धमाका हुआ था. बाइक पर सवार कुछ युवक देसी बम फेंककर फरार हो गए थे. इस धमाके में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए.
आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है. दीपक की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. वह पिछले काफी समय से गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. फिलहाल पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है. बता दें कि गोल्डी बराड़ बिश्नोई गैंग का सदस्य था और उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. उसका असली नाम सतिंदर सिंह है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों गैंगस्टर अलग हो गए हैं.