ताजा हलचल

संसद सत्र LIVE: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की पोल खुली — शाह का बड़ा बयान; ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के 3 आतंकी ढेर

संसद सत्र LIVE: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की पोल खुली — शाह का बड़ा बयान; ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के 3 आतंकी ढेर

विशेष संसद सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया के सामने यह साबित कर दिया कि भारत में आतंकवाद पाकिस्तानी संरक्षित था। उन्होंने कहा, सीमाशुल्क तंत्र की कमजोरियां उजागर हुईं और आतंकियों को सहायता देने वालों की पहचान आसान हुई ।

इसके बाद ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता की घोषणा की गई। इस अभियान में पहल गाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह समेत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को श्रीनगर के डाचिगाम जंगल में मार गिराया गया। इसमें सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की ।

पीड़ित परिवारों ने राहत की सांस ली। शुक्ला गुहा, जिनके पति समीर गुहा हमले में मारे गए थे, ने कहा कि यह शुरुआत है—पूरी कार्रवाई तब तक अधूरी रहेगी जब तक सीमा पार से संचालित आतंकवाद पूरी तरह खत्म न हो। अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव 22 मई से चल रहा था, और आतंकवादियों की पहचान न केवल सुरक्षाबलों की जानकारी पर बल्कि स्थानीय गवाहों की पुष्टि पर भी आधारित थी ।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जो भारत की आतंकवाद विरोधी क्षमता का प्रतीक है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को सत्र को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version