राज्यसभा और लोकसभा दोनों में 32 घंटे (प्रत्येक सदन में 16 घंटे) का विशेष बहस सत्र अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोकसभा में सोमवार (28 जुलाई) को और राज्यसभा में मंगलवार (29 जुलाई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एवं पाहलगाम आतंकी हमले पर विस्तार से चर्चा होगी । इस निर्णय की घोषणा संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने की थी ।
लोकसभा की बहस का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस चर्चा में शामिल होने की उम्मीद है ।
सरकार ने विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए इश्यू को पहले उठाने का फैसला किया है, जबकि SIR विवाद जैसी अन्य मांगें बाद में उठाने की इजाज़त दी गई है । विपक्ष ने बैठक शुरू होने से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तत्काल चर्चा की मांग की थी, और अब यह प्रस्तावित बहस उसी का परिणाम है ।
इस बहस से न सिर्फ आतंकी कार्रवाई और भारत की रणनीति पर संसद में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की ठोस प्रतिक्रिया का संदेश जाएगा ।