मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भारी वर्षा के कारण पार्वती नदी के उफान से सूंडी गांव टापू बन गया। प्रशासन की सतर्कता पर SDRF (State Disaster Response Force) ने आज इसकी की रिपोर्ट के अनुसार द्वीपस्थ सूंडी गांव से 26 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है—जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार लोग शामिल थे।
इससे पहले 29 जुलाई को आस-पास के सांड एवं सूंडी गांव से 57 लोग, तथा 30 जुलाई को बड़ौदा और मानपुर से 56 लोग रेस्क्यू किए गए थे। इसके चलते पिछले तीन दिनों में SDRF एवं होम गार्ड्स द्वारा कुल 139 लोगों की बचाव कार्रवाई दर्ज की गई थी । उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 940 लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर 11 राहत शिविरों में पहुंचाए जा चुके हैं।
प्रशासन प्रभावित इलाकों की निरंतर निगरानी में है और जरूरत पड़ने पर SDRF टीमों को तैनात कर बचाव कार्रवाई कर रही है। राहत शिविरों में प्रभावित लोगों को भोजन, पानी और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।