ताजा हलचल

‘जनता का जनादेश ईश्वर का आदेश’- हार स्वीकार कर नवजोत सिंह सिद्धू ने कही ये बात

पंजाब विधान सभा चुनावों के वोटों की गिनती के अनुसार प्रदेश में आप (AAP) की सरकार बन रही है. आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर जश्न मनाया जा रहा है क्योंकि पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मान अपनी सीट धूरी से आगे चल रहे हैं.

पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझानों में 90 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने बधाई दी है. ट्वीट कर लिखा- “जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई !!!”

पंजाब में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. 

Exit mobile version