प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित एक विशाल जनसभा में देशव्यापी “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने इस उत्सव को उपभोक्ताओं के लिए कर सुधारों का प्रतीक और घरेलू उत्पादों की खरीदारी को बढ़ावा देने का अवसर बताया।
मोदी ने बताया कि 2014 से पहले कांग्रेस शासन में एक ₹100 की वस्तु पर ₹31 टैक्स लगता था, जबकि अब जीएसटी सुधारों के बाद वही वस्तु ₹5 सस्ती हो गई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ₹500 के जूते पर पहले ₹75 टैक्स लगता था, जो अब ₹50 रह गया है। इसी तरह, ₹60,000 की बाइक पर पहले ₹19,000 टैक्स लगता था, जो अब ₹10,000 रह गया है। उन्होंने इसे “कांग्रेस के समय की लूट” करार देते हुए कहा कि अब व्यवस्था पारदर्शी और जनहितैषी बन गई है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 1.22 लाख करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की नींव रखी और बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्लांट की शुरुआत की। उन्होंने “स्वदेशी” उत्पादों की खरीदारी को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि “जो हम बेचते हैं, वही हम खरीदें”।
राजस्थान सरकार ने 22 से 29 सितंबर तक “जीएसटी बचत उत्सव” मनाने की घोषणा की है, जिसमें कर सुधारों के लाभों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।