प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल (मणिपुर) में कहा है कि राज्य को शांति एवं विकास की राह पर अग्रसर करना अब समय की मांग है। उन्होंने 2023 में हुई जातीय हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि यह सभी समुदायों के लिए एक ज़ख़्म है।
मोदी ने इंफाल और चुराचंदपुर में सार्वजनिक सभाएं कीं, क्षतिग्रस्त विस्थापित परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा समझने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर की हालत सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को नयी अवसर देने में कोई कमी नहीं होगी।
इस दौरे के दौरान उन्होंने राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार की दिशा में ₹7,300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखी और ₹1,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने भविष्य की उम्मीदों को ज़िंदा रखते हुए सभी जातीय समूहों से आपसी समझ, संवाद और सामंजस्य को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि “हमारा इंफाल संभावनाओं का शहर है” और उत्तर-पूर्व भारत 21वीं सदी का केंद्र बनेगा, यदि सभी मिल कर शांति के रास्ते पर चलें।