रामनवमी पर PM मोदी का संदेश, PM बोले- कोरोना के समय करे मर्यादाओं का पालन

आज रामनवमी का त्योहार है. लेकिन कोरोना संक्रमण का साया भी है. इसलिए इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने रामनवमी पर कोरोना से बचने का संदेश भी दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां कहा कि श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें. तो वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने भी ट्वीट कर लिखा कि कोविड-19 महामारी को भी हम सत्‍यनिष्‍ठा और संयम से पराजित करेंगे.

रामनवमी पर प्रधानमंत्री मोदी ने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने शुभकामनाएं दीं. लिखा, “रामनवमी की मंगलकामनाएं. देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे. जय श्रीराम!”

रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!

जबकि, दूसरे ट्वीट में उन्होंने रामनवमी के जरिए कोरोना से बचने का संदेश दिया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें. कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए. ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए.”

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles