Home ताजा हलचल उत्तराखंड की सियासत: हिमाचल चुनाव में प्रचार का बड़ा हथियार बन सकते...

उत्तराखंड की सियासत: हिमाचल चुनाव में प्रचार का बड़ा हथियार बन सकते हैं कर्नल कोठियाल

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) भरोसा जताया था. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ दी. और भाजपा में शामिल होगये. मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में कर्नल कोठियाल भाजपा में शामिल हो गये.

वही अबी यह माना जा रहा है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल भाजपा के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में लाने का भाजपा को सबसे पहला लाभ सैन्य बहुल उत्तराखंड में सैनिक और पूर्व सैनिक परिवारों के बीच यह संदेश देना है कि वह सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को महत्व देती है. राष्ट्रवाद के अपने एजेंडे को मजबूती देने के लिए भी उसने यह दांव चला. लेकिन बड़ा सियासी दांव पड़ोसी राज्य हिमाचल के लिए माना जा रहा है.
हिमाचल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी वहां चुनावी मोड में आ चुकी है। केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल में भाजपा की वापसी के लिए चुनावी रणनीति बना रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version